शिवबास में कराये ज्योतिर्लिंग पर रुद्राभिषेक से होती है सारी अभिलाषा पूरी

रुद्राभिषेक से मिलने वाले लाभ:
- सांस्कारिक सुख प्राप्ति के लिए |
- चले आ रहे असाध्य रोग से छुटकारा पाने के लिएा |
- क़र्ज़ मुक्ति के लिए |
- चले आ रहे पारिवारिक सुख शांति के लिए |
- झारखण्ड राज्य देवघर स्थित बाबाधाम ,मध्यप्रदेश स्थित ओम्कारेश्वर, गुजरात स्थित सोमनाथ, ये प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में से एक है| हम प्रत्येक शिवबास के दिन वहां के पंडित जी के द्वारा रुद्राभिषेक का आयोजन करते है |
- पूजा के दिन पंडितजी की द्वारा आप के फ़ोन पर संकल्प लिया जायेगा ततपश्चात प्रसाद आप के पते पे भेजा जायेगा|
प्रसाद
- बाबा की भस्म
- रुद्राक्ष माला
Vedic Temple Puja की तरफ से प्रत्येक महीने के शिववास पर ज्योतिर्लिंगों के पंडितो के द्वारा रुद्राभिषेक किया जाता है | महीने में कौन से दिन में शिवबास होता है|शुक्ल पख्या के द्वितीय , पंचमी ,षष्ठी ,द्वादशी ,त्रयोदशी कृष्ण पख्या के प्रतिपदा ,अष्ट्मी ,अमावस्या ,चतुर्थी ,एकादशी,पंचमी और द्वादशी |