अमरेश्वर महादेव, वाराणसी, रुद्राभिषेक
सोमवती अमावस्या के पावन तिथि पर कराए तुलसी घाट पर विराजमान अमरेश्वर महादेव, वाराणसी पर रुद्राभिषेक.
पौराणिक मान्यता के अनुसार रामायण के रचिता स्वामी श्री तुलसी दास महाराज अमरेश्वर महादेव पर रुद्राभिषेक तथा शिव साधना के पश्चात रामायण गाथा को संपूर्ण किए थे.
अमावस को रुद्राभिषेक से महादेव कि अपार कृपा तथा मनुष्य का हर प्रकार का मनोकामना पूर्ण होती है.
हमारी तरफ से पंडितजी आप के तथा आपके परिवार के सभी सदस्य के नाम ओर गोत्र से संकल्प करके रूद्राभिषेक वैदिक रीति से सम्पन्न कराएंगे.
अभिषेक के विडियो आप को व्हाट्सएप के माध्यम से सांझा किया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए संपर्क +919773922398 पर करे.
पूजा बुक करने के लिए +919773922398 इस नंबर पर WhatsApp करके अपना नाम ओर गोत्र भेजें। और आप इस पूजा में भाग लेने के लिए नीचे दिया हुआ फॉर्म को भरे। तत्पश्चात हमारे प्रतिनिधि आप को संपर्क करेंगे।
शनि तैलाभिषेक, शनि शिंगणापुर
शनि जयंती के शुभ अवसर पर शनि ग्रह की कृपा दृष्टि पाने के लिए कराएशनि तैलाभिषेक, शनि शिंगणापुर
पूजा बुक करने के लिए +919773922398 इस नंबर पर WhatsApp करके अपना नाम ओर गोत्र भेजें। तत्पश्चात हमारे प्रतिनिधि आप को संपर्क करेंगे।